In 2008, if the IPL opening ceremony stunned the world, it was Brendon McCullum's blitzkrieg in the inaugural match which gave T20 cricket a new dimension. Royal Challengers Bangalore won the toss and invited the Kolkata Knight Riders to bat first. In walked McCullum with captain Sourav Ganguly as his opening partner. Brendon McCullum played one of the most destructive knocks of T20 cricket when he blasted his way to an unbeaten 158 off just 73 balls to give Indian Premier League a rollicking start.
18 अप्रैल 2008...ये वो तारीख है जब पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का शुभारंभ हुआ था. दुनिया भर के बड़े से बड़े क्रिकेटरों की बोली लगी थी. और अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे थे. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट का होना, भारतीय फैंस के लिए एक तोहफा था. पहला मैच हुआ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच. और पहले ही मुकाबले में इतिहास बन गया. किसी ने सोचा तक नहीं था कि टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले मुकाबले में ही ब्रेंडन मैकुलम दिवाली मनाएंगे. हुआ हूँ कि बैंगलोर के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी.
#BrendonMcCullum #KKR #IPL2008